हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'सिरमौर में 33 हजार परिवार हिम केयर योजना में शामिल, 5 हजार परिवार उठा चुके लाभ' - हिमाचल प्रदेश न्यूज

सिरमौर में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना हिमकेयर कारगर साबित हो रही है. जिला में अभी तक 33 हजार से अधिक लोग योजना से जुड़ चुके हैं, जिसमें से करीब 5 हजार लोग योजना का लाभ उठा चुके हैं. मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला सिरमौर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित रहे लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने के मकसद से प्रदेश सरकार ने हिम केयर योजना शुरू की थी.

DC Sirmaur Dr. RK Paruthi news, डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी न्यूज
फोटो.

By

Published : Apr 5, 2021, 3:15 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना हिमकेयर कारगर साबित हो रही है. जिला में अभी तक 33 हजार से अधिक लोग योजना से जुड़ चुके हैं, जिसमें से करीब 5 हजार लोग योजना का लाभ उठा चुके हैं. जिला में इस योजना को लेकर सोमवार को डीसी सिरमौर ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी.

मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला सिरमौर में केंद्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित रहे लोगों को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाने के मकसद से प्रदेश सरकार ने हिम केयर योजना शुरू की थी. योजना के तहत लाभार्थी को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलता है. उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अभी तक 33,322 लोगों को इस योजना में शामिल किया गया है.

वीडियो.

करीब 5 हजार लोग योजना का लाभ उठा चुके हैं

डीसी ने बताया कि योजना में शामिल इन लोगों में से करीब 5 हजार लोग योजना का लाभ उठा चुके हैं. इन लाभार्थियों को स्वास्थ्य बीमा हिम केयर के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 2 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है.

इन लोगों को प्रीमियम देने की भी आवश्यकता नहीं

डीसी सिरमौर ने हिम केयर योजना का लाभ उठाने के लिए जिला के लोगों से अपील भी की है. उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले व मनरेगा में काम करने वाले ग्रामीणों को प्रीमियम देने की भी आवश्यकता नहीं है.

ये भी पढ़ें-डलहौजी में कोरोना विस्फोट, निजी स्कूल के 122 छात्र निकले पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details