पांवटा साहिब: मंगलवार को पांवटा साहिब के एसडीएम कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. वहीं, एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में प्रशासन भी अब सतर्क हो चुका है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद के चुनाव के लिए प्रत्याशी तारीख 24, 26, 28 दिसंबर सुबह 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक नॉमिनेशन भर सकते हैं.
चुनाव ईवीएम मशीन से किए जाएंगे और शाम को रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे
एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि जो कैंडिडेट अपना नाम वापस लेना चाहते होंगे वो 31 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से लेकर 3:00 बजे तक वापस ले सकते हैं. नगर निकाय के चुनाव 10 जनवरी सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे होगा. चुनाव ईवीएम मशीन से किए जाएंगे और शाम को रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे.
एलआर वर्मा ने पत्रकारों से सारी जानकारी साझा करते हुए बताया कि पांवटा नगर परिषद में 13 वार्ड हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 19468 है. जिसमें से पुरुषों की संख्या 9959 और 9507 महिलाएं हैं. इनमें दो थर्ड जेंडर से भी है. एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि कुल 13 बूथ हैं और कोरोना प्रोटोकोल का पालन किया जाएगा जल्द एसओपी जारी की जाएगी.