हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में कांग्रेस ने लगाई किसानों की चौपाल, राठौर बोले: कृषि बिल अन्नदाताओं के लिए काला कानून - नाहन किसान चौपाल न्यूज

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश का दौरा शुरू किया है. जिसकी शुरूआत उन्होंने सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पालियों पंचायत के चूड़न गांव से की. दरअसल सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा यहां अन्नदाता किसान संवाद कार्यक्रम के तहत किसानों की चौपाल लगाई गई. इस दौरान जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला.

President of Himachal Pradesh Congress Committee Kuldeep Singh Rathore visits Sirmaur
फोटो.

By

Published : Oct 5, 2020, 5:34 PM IST

नाहन:केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हाल ही में पारित किए गए कृषि विधेयकों के खिलाफ हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश का दौरा शुरू किया है. जिसकी शुरूआत उन्होंने सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली पालियों पंचायत के चूड़न गांव से की.

दरअसल सिरमौर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा यहां अन्नदाता किसान संवाद कार्यक्रम के तहत किसानों की चौपाल लगाई गई. इस दौरान जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने किसानों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. वहीं, किसानों को पेश आ रही समस्याओं को भी सुना.

वीडियो.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राठौर ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयकों को किसानों के लिए काला कानून करार दिया है. कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से बात करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार कृषि विधेयकों के रूप में किसानों के लिए काला कानून लेकर आई है, जिसके चलते पूरे देश सहित प्रदेश के किसानों को भारी रोष है. ये आक्रोश सड़कों पर उतरकर किसान जाहिर कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला से इसकी शुरूआत की है. इसके बाद हमीरपुर, बिलासपुर व कांगड़ा में कार्यक्रम होंगे. 10 तारीख को मंडी में किसान सम्मेलन होगा. कांग्रेस पार्टी कृषि विधेयकों का विरोध करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की यह मांग है कि यह काला कानून वापिस लिया जाए, क्योंकि यह एक बहुत बड़ी साजिश है.

राठौर ने कहा कि मोदी सरकार किसानों के हितों को बड़े-बड़े पूंजीपतियों के हाथों में बेचने पर तूली हुई है, जिसे कांग्रेस कभी होने नहीं देगी. राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जहां देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी, वहीं आज इस देश के लोकतंत्र व किसानों को बचाने के लिए एक नई लड़ाई लड़ने के लिए पार्टी कटिबद्ध है.

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा शुरू किया गया प्रदेश का दौरा एक जागरूकता अभियान है, जिसके तहत किसानों से सीधा संवाद किया जा रहा है. इससे पूर्व कार्यक्रम में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष इकबाल मोहम्मद ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर का यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं सहित जोरदार स्वागत किया. तत्पश्चात राठौर यहां से पांवटा साहिब के लिए रवाना हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details