हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के लिए सजा पांवटा साहिब, तैयारियां पूरी - गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव

गुरु की नगरी पांवटा साहिब को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के लिए सजा दिया  गया है और श्रद्धालुओं ने भी पांवटा साहिब पहुंचना शुरू कर दिया है. सोमवार को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में सिख संगतों के पहुंचने की उम्मीद है.

550 prakash utsav at ponta sahib

By

Published : Nov 10, 2019, 8:36 PM IST

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश उत्सव के लिए गुरु की नगरी को सजा दिया गया है. सोमवार को पांवटा शहर में विशाल नगर कीर्तन आयोजित किया जाएगा और गुरुद्वारे में संगतों के लिए लंगर और रहने की व्यवस्था भी की गई है.

उप प्रधान गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से कड़े इतंजाम किए गए हैं और सोमवार को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया जाएगा जिसमें हजारों की संख्या में सिख संगतों के पहुंचने की उम्मीद है.

वीडियो रिपोर्ट.

साथ ही गुरुद्वारे में आए श्रद्धालु गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के लिए सिख ही नहीं बल्कि हिंदू श्रद्धालुओं ने भी पांवटा साहिब पहुंचना शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री गुरु महाराज के चरणों में शीश नवाकर अपनी मन्नतें मांग रहे हैं. अन्य राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंच कर स्वयं को निहाल महसूस कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details