पांवटा साहिब: नगर परिषद पांवटा साहिब में निकाय चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है. चुनाव को लेकर हर पोलिंग बूथों पर प्रजाइडिंग ऑफिसर की टीम शनिवार सुबह अपने बूथों पर रवाना हो गई थी. इस बार के चुनाव में खास दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. चुनाव में कोरोना प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा. वहीं, पांवटा साहिब में 21 बूथों पर वोट डाले जाएंगे.
रविवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा मतदान
पांवटा साहिब में 10 जनवरी रविवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होना है. उसके बाद शाम को ही मतों की गिनती की जाएगी. भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों की ओर से अंतिम दौर में धुआंधार प्रचार किया जा रहा है. सभी प्रत्याशी वोटरों को अपने-अपने खेमे में करने की कोशिश कर रहे हैं. बूथ अधिकारी ने बताया कि चुनाव कमीशनर अधिकारी के आदेशानुसार सभी बूथों पर कार्य किया जा रहा है.