हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री रेणुकाजी मिनी जू में पर्यटकों के आकर्षण के लिए लाए जाएंगे अब ये नए मेहमान - chinkara in mini zoo renukaji

Shri RenukaJi Mini Zoo: सिरमौर जिले के श्री रेणुकाजी मिनी जू में अब नए मेहमानों को लाने की तैयारी की जा रही है. वन प्राणी विभाग के अनुसार स्थानीय मिनी जू को अब स्तरोन्नत किए जाने को लेकर एक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. इसी के तहत यहां नई प्रजातियों को लाने की कवायद शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ, सांपों सहित हिरण की चिंकारा प्रजाति को अलग से रखने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए भूमि का भी चयन किया गया है.

Shri RenukaJi Mini Zoo
श्री रेणुकाजी मिनी जू

By

Published : Dec 21, 2022, 4:17 PM IST

नाहन:सिरमौर जिले के श्री रेणुकाजी मिनी जू में अब नए मेहमानों को लाने की तैयारी की जा रही है. यहां आने वाले पर्यटकों के आकर्षण के लिए जल्छ ही मगरमच्छ, हिरण की चिंकारा प्रजाति व सांपों को लाया जाएगा. नई प्रजातियों के जानवरों की संभावनाओं को तलाशने के लिए वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों की टीम भी गत दिवस मंगलवार को मिनी जू का जायजा ले चुकी हैं. (wild animals in Shri RenukaJi Mini Zoo)

वन प्राणी विभाग के अनुसार स्थानीय मिनी जू को अब स्तरोन्नत किए जाने को लेकर एक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. इसी के तहत यहां नई प्रजातियों को लाने की कवायद शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ, सांपों सहित हिरण की चिंकारा प्रजाति को अलग से रखने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए भूमि का भी चयन किया गया है. इसी के तहत विभागीय टीम ने नई प्रजातियों की संभावनाओं के साथ-साथ मिनी जू को स्तरोन्नत करने के लिए यहां पहुंचकर बारिकी से जायजा लिया. (Shri RenukaJi Mini Zoo)

श्री रेणुकाजी मिनी जू

बता दें कि यहां पर टाइगर का जोड़ा लाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि यह प्रयास काफी समय से आ रहे हैं, जो अभी तक सिरे नहीं चढ़ सके. बताया जा रहा है कि अब टाइगर का जोड़ा लाने के लिए भी सीजेडए की स्वीकृति मिल गई है. केवल यहां इसके लिए सुविधाएं जुटाने का भी इंतजार हैं और इस दिशा में काम भी चल रहा है. वहीं नई प्रजातियों के जानवरों को लाने के लिए भी प्रपोजल तैयार कर सीजेडए को भेजा जाएगा.

श्री रेणुकाजी मिनी जू में जायजा लेते अधिकारी.

उधर, वन्य प्राणी विभाग रेणुकाजी के आरओ नंदलाल ने पुष्टि करते हुए बताया कि उच्चाधिकारियों की टीम ने मिनी जू का जायजा लिया है. यहां मगरमच्छ, सांपों सहित हिरण की चिंकारा प्रजाति को लाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसको लेकर प्रपोजल तैयार की जा रही है. टाइगर के जोड़े को लाने के लिए सीजेडए की स्वीकृति मिल गई है. केवल बाडे के बनने का ही इंतजार है. टेंडर अवार्ड होते ही निर्माण को प्रगति दी जाएगी. मई माह तक यहां टाइगर के जोड़े को लाया जा सके. (Mini zoo renukaji himachal pradesh)

श्री रेणुकाजी मिनी जू

ये भी पढ़ें-अपने बच्चे को उठाने के लिए हथिनी ने मांगी मदद, वीडियो वायरल

ये भी पढ़ें-कोरोना को लेकर अलर्ट पर हिमाचल सरकार, कल स्वास्थ्य अधिकारियों की बुलाई बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details