नाहन:सिरमौर जिले के श्री रेणुकाजी मिनी जू में अब नए मेहमानों को लाने की तैयारी की जा रही है. यहां आने वाले पर्यटकों के आकर्षण के लिए जल्छ ही मगरमच्छ, हिरण की चिंकारा प्रजाति व सांपों को लाया जाएगा. नई प्रजातियों के जानवरों की संभावनाओं को तलाशने के लिए वन्य प्राणी विभाग के अधिकारियों की टीम भी गत दिवस मंगलवार को मिनी जू का जायजा ले चुकी हैं. (wild animals in Shri RenukaJi Mini Zoo)
वन प्राणी विभाग के अनुसार स्थानीय मिनी जू को अब स्तरोन्नत किए जाने को लेकर एक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. इसी के तहत यहां नई प्रजातियों को लाने की कवायद शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि मगरमच्छ, सांपों सहित हिरण की चिंकारा प्रजाति को अलग से रखने की व्यवस्था की जाएगी. इसके लिए भूमि का भी चयन किया गया है. इसी के तहत विभागीय टीम ने नई प्रजातियों की संभावनाओं के साथ-साथ मिनी जू को स्तरोन्नत करने के लिए यहां पहुंचकर बारिकी से जायजा लिया. (Shri RenukaJi Mini Zoo)
बता दें कि यहां पर टाइगर का जोड़ा लाने के भी प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि यह प्रयास काफी समय से आ रहे हैं, जो अभी तक सिरे नहीं चढ़ सके. बताया जा रहा है कि अब टाइगर का जोड़ा लाने के लिए भी सीजेडए की स्वीकृति मिल गई है. केवल यहां इसके लिए सुविधाएं जुटाने का भी इंतजार हैं और इस दिशा में काम भी चल रहा है. वहीं नई प्रजातियों के जानवरों को लाने के लिए भी प्रपोजल तैयार कर सीजेडए को भेजा जाएगा.