हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में प्रारंभिक माॅडयूल प्रशिक्षण शिविर संपन्न, सिरमौर को मिलेंगी 12 नई आशा वर्कर्स - नाहन में आशा वर्करों के लिए शिविर

नाहन में आयोजित आशा वर्करों का 8 दिवसीय प्रारंभिक माॅडयूल प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया. प्रशिक्षण के बाद अब जिला के विभिन्न स्थानों पर खाली पड़े रिक्त पदों पर इन नई 12 आशा वर्करों को तैनात किया जाएगा.

प्रारंभिक माॅडयूल प्रशिक्षण शिविर
प्रारंभिक माॅडयूल प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Oct 20, 2020, 1:25 PM IST

नाहन:जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित आशा वर्करों का 8 दिवसीय प्रारंभिक माॅडयूल प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस शिविर के अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थी आशा वर्करों की परीक्षा आयोजित की गई. प्रशिक्षण के बाद अब जिला के विभिन्न स्थानों पर खाली पड़े रिक्त पदों पर इन नई 12 आशा वर्करों को तैनात किया जाएगा.

शिविर के अंतिम दिन सभी आशा वर्करों को प्रमाण पत्र भी जारी किए गए. यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय आशा प्रशिक्षक शशीपाल ठाकुर और राज्य स्तरीय आशा प्रशिक्षक इंद्र सिंह पुंडीर की देखरेख में संपन्न हुआ.

वीडियो

राज्य स्तरीय आशा प्रशिक्षण इंद्र सिंह पुंडीर ने बताया कि जिला में खाली पड़े स्थानों पर तैनात की जाने वाली एक दर्जन आशा वर्करों के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था. उन्होंने बताया कि 8 दिनों तक इस प्रशिक्षण शिविर में आशा वर्करों को उनकी भूमिका, आशा की गतिविधियों, स्वास्थ्य संबंधी आम समस्याओं से निपटना, संक्रमण रोग जैसे टीबी, मलेरिया, कुष्ठ रोग, धाति माता का स्वास्थ्य, नवजात शिशु की देखभाल, पोषण, किशोर स्वास्थ्य और यौन संचारित संक्रमण आदि बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया गया. प्रशिक्षण के बाद अब इन आशा वर्कर्स की तैनाती की जाएगी.
बाइट: आईएस पुंडीर, राज्य आशा प्रशिक्षक

कुल मिलाकर अब जिला में खाली पड़े पदों पर इन नई 12 आशा वर्करों की तैनाती की जाएगी, जिससे स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर ये आशा वर्कर्स भी अन्य आशाओं की तरह अपने कार्य का बखूबी निर्वाहन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details