हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी गर्भवती महिला, पालकी में उठाकर तय किया10 KM का बर्फीला रास्ता - धुंध व विजिविलटी कम

सिरमौर के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में प्रसव पीड़ा के दौरान एक महिला को 10 किलोमीटर पैदल कंधों पर ढोकर भूटली मानल पहुंचाया गया. जिला में स्वास्थ्य केंद्र न होने के कारण गांववासियों की मदद से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया.

Renuka Ji Assembly Constituency of Sirmour
पालकी में गर्भवती महिला को उठाकर य किया10 KM का बर्फीला रास्ता

By

Published : Jan 9, 2020, 9:04 PM IST

नाहन: सिरमौर के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में प्रसव पीड़ा के दौरान एक महिला को पालकी में उठाकर 10 किलोमीटर दूर भूटली मानल तक पहुंचाया गया. गुरुवार दोपहर अनिता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी.

गांव में स्वास्थ्य केंद्र न होने के कारण और एंबुलेंस सेवा न मिलने के कारण गांववासियों की मदद से महिला को पालकी में उठाकर 10 किलोमीटर दूर भुटली मानल तक पहुंचाया गया. यहां से 108 एम्बुलेंस की मदद से मरीज को राजगढ़ सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया.

वीडियो रिपोर्ट.

बता दें कि प्रदेश में पिछले दिनों लगातार हुई बर्फबारी से अधिकतर जिलों में तापमान माइनस में चल रहा है. नोहराधार में अढाई फुट से ज्यादा बर्फबारी हुई है. वहीं, लोगों को रोजमरा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मुश्किलों से जूझना पड़ रहा हैं.

धुंध व विजिविलटी कम होने के चलते सड़क हादसों खतरा बढ़ गया है. वहीं, प्रदेश में सड़क, पानी, बिजली की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details