नाहन: सिरमौर के रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में प्रसव पीड़ा के दौरान एक महिला को पालकी में उठाकर 10 किलोमीटर दूर भूटली मानल तक पहुंचाया गया. गुरुवार दोपहर अनिता को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी.
गांव में स्वास्थ्य केंद्र न होने के कारण और एंबुलेंस सेवा न मिलने के कारण गांववासियों की मदद से महिला को पालकी में उठाकर 10 किलोमीटर दूर भुटली मानल तक पहुंचाया गया. यहां से 108 एम्बुलेंस की मदद से मरीज को राजगढ़ सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया.