नाहन:मनरेगा कार्यों के लिए ऑनलाइन हाजिरी का प्रावधान किए जाने के फैसले के खिलाफ जनप्रतिनिधि लामबंद हो रहे हैं. सरकार के इस फैसले से जनप्रतिनिधि खुश नहीं हैं. जनप्रतिनिधियों का मानना है कि मनरेगा कार्यों में ऑनलाइन हाजिरी, पंचायत स्तर पर होने वाले विकास कार्यों में बड़ा रोड़ा बनेगी. ऐसे में वह सरकार से तुरंत इन आदेशों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इस सिलसिले में ग्राम पंचायत प्रधान यूनियन नाहन का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन में डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम से मिला.
दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने डीसी सिरमौर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ज्ञापन भेजा, और ऑनलाइन हाजिरी से पेश आनी वाली समस्याओं से अवगत करवाते हुए तुरंत प्रभाव से इन आदेशों को वापस लेने की गुहार लगाई है. यूनियन के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत आमवाला-सैनवाला के प्रधान संदीपक तोमर ने कहा कि हाल ही में सरकार ने मनरेगा कार्यो में ऑनलाइन हाजिरी लगाने का जो फैसला लिया है, उससे विकास कार्यों में न केवल देरी बल्कि कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ेगा. (online attendance for MGNREGA)