हरिपुरधार/सिरमौर: जिला सिरमौर की हरिपुरधार में 45 पंचायतों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. बिजली बोर्ड खराबी को ठीक करने में नाकाम रहे हैं. बताया जा रहा है कि 33 केवी चाड़ना में बुधवार सुबह करीब 11 बजे खराबी आ गई थी, जिसके बाद 25 घंटे में भी बिजली बोर्ड के कर्मचारी खराबी को ठीक न कर पाए.
दर्जनों पंचायतों में बिजली आपूर्ति बाधित
व्यवस्था को सुचारू करने के लिए बोर्ड के कर्मचारियों ने क्षेत्र को 33 केवी कुपवी से भी जोड़ने के प्रयास किया लेकिन सप्लाई बहाल नहीं हो पाई. 33 केवी शिलाई में लोड अधिक होने के कारण वहां की सप्लाई भी स्टैंड नहीं हो पाई. बोर्ड के कर्मचारियों ने उसके बाद हरिपुरधार बाजार को 33 केवी संगड़ाह से जोड़ने के प्रयास किया. बाजार में तो सप्लाई स्टैंड हो गई है, लेकिन हरिपुरधार, पनोग, गत्ताधार, और लोहानधार आदि क्षेत्रों में करीब 40 ट्रांसफर 25 धंटे बाद भी बंद है. नतीजन दर्जनों पंचायतों में 25 घंटे से अंधेरा पसरा हुआ है.