हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री की राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के साथ बैठक, सुखराम चौधरी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - national highways department official

राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव की समस्या के कारण लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसे देखते हुए ऊर्जा मंत्री ने नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि सबसे पहले जलभराव की समस्या और भूस्खलन के बाद होने वाली समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए ताकि बरसात के दिनों में आवाजाही बंद न हो.

paunta sahib
फोटो

By

Published : Jun 14, 2021, 10:11 PM IST

पांवटा साहिब:पांवटा साहिब के एसडीएम कार्यालय में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ की अहम बैठक. इस दौरान एसडीएम पांवटा डीएसपी मौजूद रहे.

मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त आदेश

बैठक में जलभराव और कच्ची ढांग पर चर्चा हुई. जलभराव की समस्या को देखते हुए ऊर्जा मंत्री ने नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि सबसे पहले जलभराव की समस्या और भूस्खलन के बाद उत्पन्न होने वाली समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए ताकि बरसात के दिनों में आवाजाही बंद न हो.

बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या

पांवटा साहिब से गुमा राष्ट्रीय राज्य मार्ग 707 का कार्य शुरू हो चुका है जिसका कार्य चार भागों में बांटा गया है. पांवटा साहिब में हर साल बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या और कच्ची ढांग पर भूस्खलन की समस्या बनी हुई है.

लोगों को हो रही परेशानी

राष्ट्रीय राजमार्ग 707 के कई हिस्से रख रखाव के अभाव में दुर्दशा का शिकार हो रहे हैं. राजबन के पास कच्ची ढांग का बार-बार टूटना विभाग और लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. जबकि बद्रीपुर से लेकर तारूवाला तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव की समस्या विकट होती जा रही है. जिसे देखते हुए सुखराम चौधरी ने तुरंत कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए.

ये भी पढें- शिमला: बाजारों में उमड़ी भीड़, SP ने रिज और मालरोड का किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details