हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बुरे फंसे मंत्री जी! घंटो के पावर कट से परेशान हुए उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर, जनरेटर के सहारे दिया भाषण

अंधेरी गांव में भाजयुमो द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया था, लेकिन सुबह से क्षेत्र में घंटों बिजली गुल रही, जिससे उधोग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर को भाषण जनरेटर के सहारे देना पड़ा.

उधोग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर

By

Published : Apr 16, 2019, 9:50 AM IST

नाहन: उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के गांव अंधेरी में रविवार को अघोषित पावर कट होने से उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर का भाषण जनरेटर के सहारे करवाना पड़ा. दरअसल अंधेरी गांव में भाजयुमो द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया था, लेकिन सुबह से क्षेत्र में घंटों बिजली गुल रही.

बता दें कि शनिवार को भी क्षेत्र में अघोषित पावर कट होने से करीब तीन घंटे बिजली गुल रही. वहीं, लाइन में आई खराबी ठीक न होने से भाजपाइयों द्वारा साउंड सिस्टम चलाने के लिए जनरेटर की व्यवस्था की गई. जनरेटर से माइक तो चल गया, मगर इसके आसपास बैठे लोगों के कानों में नेता जी के भाषण से ज्यादा जनरेटर के धकधक की आवाज सुनाई दे रही थी.

ये भी पढ़ें: छोटा राज्य, बड़ी पहचान: कभी गरीबी पसरी थी, आज संपन्नता की सीढ़ी पर सवार है हिमाचल

संगड़ाह की एचटी लाइन की खस्ताहाल होना, क्षेत्र में विद्युत कर्मचारियों की कमी, विभाग की लापरवाही व बरसों पुराने बिजली के खंभे अब तक न बदलना भी क्षेत्र में बार-बार विद्युत आपूर्ति ठप रहने के मुख्य कारण है.

33 केवी सबस्टेशन संगड़ाह का निर्माण कार्य दो साल से लंबित होने व तीन माह से कनिष्ठ अभियंता का पद खाली होने के लिए स्थानीय व्यापार मंडल व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के प्रति नाराजगी जताई.

ये भी पढ़ें: रिज मैदान पर धूमधाम से मनाया गया हिमाचल दिवस, राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने ली परेड की सलामी

विभाग संबंधित कनिष्ठ अभियंता विशाल व जेई सबस्टेशन कुनाल साहनी ने बताया कि तेज हवाओं से लाइन में बार-बार खराबी आ रही है, जिसे ठीक किया गया है. उन्होंने बताया कि 33 केवी सबस्टेशन संगड़ाह का निर्माण कार्य प्रगति पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details