नाहनः सिरमौर जिले में तेजी के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी कड़ी में अब जिले में कोविड हेल्थ सेंटर, कोविड केयर सेंटरों के बाद पोस्ट कोविड केयर सेंटर खोलने की कवायद शुरू हो गई है. पहले चरण में जिला मुख्यालय नाहन में पोस्ट कोविड केयर सेंटर खोला जा रहा है. प्रयोग सफल होने के बाद जिला के अन्य उपमंडलों में भी यह सुविधा प्रदान की जाएगी.
दरअसल बहुत से लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है, लेकिन उनके फेफड़े बहुत खराब हो चुके हैं. साथ ही कोरोना से ठीक हुए मरीजों को कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पेश आ रही हैं. लिहाजा ऐसे मरीजों का पोस्ट कोविड केयर सेंटरों में उपचार होगा. इस बारे में डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि गुरुवार से नाहन में पोस्ट कोविड केयर सेंटर कार्य करना शुरू कर देगा.
पोस्ट कोविड केयर सेंटर में होगी 30 बिस्तरों की व्यवस्था
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि मेडिकल काॅलेज प्रबंधन, स्वास्थ्य सहित आयुर्वेद विभाग के साथ चर्चा के बाद जिला में एक नया कॉन्स्पेट शुरू किया जा रहा है, जिसके तहत पोस्ट कोविड केयर सेंटर की शुरुआत की जा रही है. गुरुवार से यह सेंटर क्रियान्वित होगा. डीसी ने बताया कि पोस्ट कोविड केयर सेंटर के लिए 30 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है, जिसके तहत संबंधित मरीजों के लिए नाहन मेडिकल काॅलेज में 10 और एसएफडीए हाॅल में 20 बिस्तरों का प्रबंध किया जा रहा है.
आयुर्वेदिक विभाग द्वारा भी किया जाएगा इलाज