हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घर में नहीं दो वक्त का राशन...फिर भी समाज सेवा जुटी भागो देवी - कोविड-19

भागो देवी भले ही पढ़ी लिखी ना हो, लेकिन वह लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित कर रही है. गरीब महिला के हौंसले देखकर हर कोई हैरान है कि जहां घर में दो वक्त की रोटी के लिए राशन नहीं मिल पा रहा है, वहीं यह गरीब महिला लोगों की सहायता के लिए अपना पूरा योगदान दे रही है.

Poor woman distributing free masks in poanta
गरीबी में भी समाजसेवा का भाव

By

Published : May 17, 2020, 12:35 PM IST

पांवटा साहिब: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोई अपने स्थर पर समाज की सेवा कर रहा है. इसी कड़ी में सिरमौर जिला के पहाड़ी क्षेत्र जिमटवार गांव की बीपीएल परिवार से तालुक रखने वाली अनपढ़ महिला ने ऐसा काम शुरू किया जिसकी तारीफ गांव ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों के लोग भी कर रहे हैं. ये गरीब महिला अपने हाथों से मास्क बनाकर जरूरतमंदों के साथ-साथ गरीब परिवारों को मुफ्त में बांट रही है.

भागो देवी भले ही पढ़ी लिखी ना हो, लेकिन वह लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित कर रही है. गरीब महिला के हौंसले देखकर हर कोई हैरान है कि जहां घर में दो वक्त की रोटी के लिए राशन नहीं मिल पा रहा है, वहीं यह गरीब महिला लोगों की सहायता के लिए अपना पूरा योगदान दे रही है.

वीडियो रिपोर्ट

भागो देवी अपने पैसे का कपड़ा खरीद कर अपने घर में ही मास्क बनाकर लोगों को बांट रही है. भागो देवी ने बताया कि डिपो से मिलने वाले सस्ते राशन से वह घर का खर्चा चला रही हैं. जब उन्होंने गांव के लोगों और अन्य लोगों को बिना मास्क लगाए देखा तो उनके मन में लोगों की सहायता के लिए प्रेरणा मिली और उन्होंने यह नेक काम शुरू कर दिया.

भागों देवी का ये काम काबिल-ए-तारीफ है, जिन्होंने अपने नेक इरादों को अपनी गरीबी से अहम माना. जिमटवार गांव के साथ-साथ पूरे समाज के लिए यह एक मिसाल है.

ये भी पढ़ें:कांगड़ा में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, 78 पहुंची संक्रमितों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details