पांवटा साहिब: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हर कोई अपने स्थर पर समाज की सेवा कर रहा है. इसी कड़ी में सिरमौर जिला के पहाड़ी क्षेत्र जिमटवार गांव की बीपीएल परिवार से तालुक रखने वाली अनपढ़ महिला ने ऐसा काम शुरू किया जिसकी तारीफ गांव ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों के लोग भी कर रहे हैं. ये गरीब महिला अपने हाथों से मास्क बनाकर जरूरतमंदों के साथ-साथ गरीब परिवारों को मुफ्त में बांट रही है.
भागो देवी भले ही पढ़ी लिखी ना हो, लेकिन वह लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित कर रही है. गरीब महिला के हौंसले देखकर हर कोई हैरान है कि जहां घर में दो वक्त की रोटी के लिए राशन नहीं मिल पा रहा है, वहीं यह गरीब महिला लोगों की सहायता के लिए अपना पूरा योगदान दे रही है.