हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मानल-कांटी-मशवा संपर्क मार्ग की खस्ता हालत, प्रशासन नहीं ले रहा कोई सुध - Manal Kanti Mashwa

पांवटा साहिब में सतौन से कांटी मशवा को जोड़ने वाली सड़क अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे तालाबों की तरह नजर आ रहे हैं.

Manal Kanti Mashwa road poor condition

By

Published : Nov 2, 2019, 10:37 AM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सतौन से कांटी मशवा को जोड़ने वाली सड़क अपनी बदहाली के आंसू बहा रही है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे तालाबों की तरह नजर आ रहे हैं. वहीं, इस सड़क पर दो पहिया वाहन चलाना मौत को दावत देने के बराबर हो गया है.

सड़कों पर गढ्ढे पानी से भरे

सड़क की खस्ताहाल बड़े हादसे को न्योता दे रही है . वहीं, प्रशासन भी सड़क की खस्ता हालत को लेकर कोई संज्ञान लेने को तैयार नहीं है. हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क की खस्ता हालत के कारण गाड़ी चलाना मुशिकल हो गया है. प्रशासन न तो सड़क के किनारे पैरापिट लगवा रहा है और न ही सड़क के गड्ढे भरे जा रहे हैं. अब इस सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है.

मानल-कांटी-मशवा संपर्क मार्ग की खस्ता हालत

वहीं, प्रशासन की अनदेखी के कारण हजारों लोगों की जान दांव पर लगी है. ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द करवाई जाए.

वीडियो

ये भी पढ़ें: सिरमौर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, लाखों बच्चों को खिलाई गई दवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details