हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रेणुका मेले में लगी विशेष प्रदर्शनी, पॉली टॉयलेट बन रहा आकर्षण का केंद्र - पॉली टॉयलेट

अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में पॉलीथीन मुक्त सिरमौर को लेकर विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में पॉली टॉयलेट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. साथ ही इसमें पॉली ब्रिक्स बनाने के बारे में भी सिखाया जा रहा है.

Renuka Fair Poly Toilet Exhibition

By

Published : Nov 11, 2019, 11:40 AM IST

नाहन: जिला सिरमौर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में पॉलीथीन मुक्त सिरमौर को लेकर विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी में पॉली टॉयलेट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. साथ ही इसमें पॉली ब्रिक्स बनाने के बारे में भी सिखाया जा रहा है.

यह प्रदर्शनी अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में डीआरडीए के माध्यम से आयोजित पॉलीथीन मुक्त सिरमौर को लेकर लगाई गई है, प्रदर्शनी में पॉली ब्रिक्स से बना एक शौचालय प्रदर्शित किया गया है, जो की पूरी तरह से पॉली ब्रिक्स यानि प्लास्टिक की बोतलों में प्लास्टिक को अच्छी तरह से भर कर तैयार किया गया है. यह शौचालय मेले में आने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ हैं.

वीडियो

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला भर से पंचायतों के माध्यम से पॉलीथीन इकट्ठा किया गया है और उन्हें बोतलों में भरकर यहां पर पॉली ब्रिक्स से एक डेमो शौचालय बनाया गया है. बिस्किट, चिप्स के खाली पैकेटों को पॉली ब्रिक्स बनाने में इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़ें: पांवटा के सतौन में सड़क की हालत दयनीय, प्रशासन सो रहा कुंभकर्णी नींद

ABOUT THE AUTHOR

...view details