नाहन: सिरमौर जिला में पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण में 17 जनवरी को 87 पंचायतों में मतदान होगा. जिले के छह विकास खंडों की इन 87 पंचायतों में चुनाव संपन्न करवाने के लिए शनिवार को जिला के विभिन्न उपमंडलों से 567 पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गई है. इसी कड़ी में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में उपमंडल नाहन में 12 पंचायतों में मतदान होगा, जिसके लिए आज 86 पोलिंग पार्टियों को एचआरटीसी की 13 बसों के माध्यम से रवाना किया गया और 8 पोलिंग पार्टियों को आरक्षित रखा गया है.
नाहन के एसएफडीए हाॅल में मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियों को कोविड़ संक्रमण से बचाव के लिए भी सामग्री वितरित की गई है. इसके अलावा चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए कर्मचारियों को मतदान पेटियां, बेल्ट पेपर आदि भी दिए गए.
22 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित
वहीं, नाहन विकास खंड में मतदान के लिए 40 मतदान केंद्रों को संवेदनशील व 22 को अति संवेदनशील घोषित किया गया है. एसडीएम नाहन के अनुसार आज चुनाव सामग्री सहित पोलिंग पार्टियों को 17 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए पोलिंग बूथों के लिए रवाना कर दिया गया है.
एसडीएम नाहन रजनेश शर्मा ने बताया कि मतदान संबंधी दिशा निर्देश के बाद पोलिंग पार्टियों को नाहन विकास खंड के पोलिंग बूथों के लिए रवाना किया गया है. उन्होंने कहा कि मतदान व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए पोलिंग बूथों की स्थिति अनुसार सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए है.
नाहन ब्लॉक में तीन बीडीसी वार्ड
एसडीएम नाहन ने कहा कि अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं, ताकि शांतिपूर्वक मतदान हो सके. उन्होंने बताया कि नाहन ब्लॉक में तीन बीडीसी वार्ड हैं. इन तीन वार्डों में 35 पंचायतें शामिल है. नाहन ब्लॉक की इन 35 पंचायतों में कुल 231 वार्ड हैं. इन वार्डों में मतदान 3 चरणों में 17, 19 और 21 जनवरी को संपन्न किया जाएगा.
बता दें कि आज जिला के सभी 6 विकास खंडों से 17 जनवरी को होने वाले पंचायतीराज चुनाव के प्रथम चरण के लिए 567 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है, जिन्हें चुनाव सामग्री के अलावा कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर विशेष किटें भी उपलब्ध करवाई गई है.
पढ़ें:हिमाचल में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, थानों में बनेंगे महिला हेल्प डेस्क, पढ़ें कैबिनेट के बड़े फैसले