सिरमौर/राजगढ़: पंचायत चुनावों को लेकर पीठासीन एवं पोलिंग अधिकारियों को पूर्वाभ्यास करवाया गया. लगभग 350 अधिकारियों व कर्मचारियों ने इस पूर्वाभ्यास में हिस्सा लिया. इस अभ्यास को निर्वाचन अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी आर के शर्मा ने करवाया.
नेहरु खेल मैदान में हुआ दूसरा पूर्वाभ्यास
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रक्रिया को स्वंतत्र निष्पक्ष एवं सुचारु रूप से संपन करवाने को लेकर आज यहां नेहरू खेल मैदान राजगढ़ में पीठासीन एवं पोलिंग अधिकारियों को दूसरा पूर्वाभ्यास करवाया गया.
इस पूर्वाभ्यास के अवसर पर एसडीएम राजगढ़ एवं निर्वाचन अधिकारी एस डी एम राजगढ़ नरेश वर्मा खंड विकास अधिकारी एवं निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न जानकारी दी. उन्होंने पूर्वाभ्यास के दौरान चुनाव कर्मियों को निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव करवाने के टिप्स भी दिए.
17,19,21 जनवरी को होंगे चुनाव
अधिकारियों ने पूर्वाभयास में भाग ले रहे पीठासीन एवं पोलिंग अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने मतदान को किस तरह आयोजित करना है, और मतदान के दौरान कौन से फार्म भरे जाने है, के बारे में भी अवगत करवाया. उन्होंने बताया कि 17, 19 व 21 जनवरी, 2021 को तीन चरणों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव होंगे. चुनाव अधिकारियों को मतदान के दौरान सर्तकता बरतने और निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण चुनाव संपन करवाने संबंधि आवश्यक जानकारी दी गई.
175 मतदान केंद्रो में संपन्न होगा चुनाव
इस पूर्वाभ्यास के दौरान सभी पोलिंग पार्टियों को मतदान संबंधि जानकारी भी प्रदान की गई. ये सभी पीठासीन एवं निर्वाचन अधिकारी राजगढ़ विकास खंड की 33 पंचायतो के लगभग 175 मतदान केंद्रो मे चुनाव संपन्न करवाएंगे. इस दूसरी रिहर्सल के दौरान नेहरू खेल मैदान राजगढ़ में लगभग 350 से अधिक चुनाव अधिकारियों ने भाग लिया.
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस मौक पर ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायती राज विभाग के नीलंकठं शर्मा, नितेश भाटिया पंचायत निरिक्षक, कुलदीप ठाकुर एस बी पी और, जोगेंद्र सिहं वरिष्ठ सहायक महेंद्र कौशल खंड समन्वयक पवन भारद्वाज आदि कर्मचारियों ने इस पूर्वाभ्यास को सफल करवाने मे अपनी भूमिका निभाई.
ये भी पढे़: अर्की नगर पंचायत: अनुज गुप्ता अध्यक्ष और हेमेंद्र गुप्ता उपाध्यक्ष बने