हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राजगढ़ में शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ मतदान, 84.87 प्रतिशत रहा मतदान - himachal election news

जिला सिरमौर के राजगढ मे प्रथम चरण का मतदान संपन्न हो गया है. यहां 84.87 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया. प्रथम चरण में 11354 मतदाताओं में से 9541 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. हर मतदान केंद्र पर कोरोना के चलते सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी.

Polling completed peacefully in Rajgarh
Polling completed peacefully in Rajgarh

By

Published : Jan 17, 2021, 8:23 PM IST

राजगढ़ः विकास खंड मे पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण मे 11 पंचायतों मे मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया. यहां कुल 84.47% मतदान रिकॉर्ड किया गया. यहां कुल 11354 मतदाताओं में से 9541 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जिसमें 5067 पुरूष व 4524 महिलाएं शामिल हैं.

यहां मतदान प्रकिया को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोरोना एसओपी के तहत पूरा करवाया गया. हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाईजेशन की व्यवस्था की गई थी.

किस पंचायत में कितना प्रतिशत मतदान

यहां ग्राम पंचायत टाली भूज्जल में 84.73, देवठी मंझगाव में 76.48, कुडू लवाणा में 87.94, डिंबर में 87.24, जदोल टपरोली में 73.97, नेरी कोटली में 87.42, सैर जगास में 80.65, बोहल टालियां में 80.85, छोगटाली में 80.45, काथली भरण में 88.84 व ठोड निवाड में 90.18 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया.

निर्वाचन अधिकारी ने बताया

निर्वाचन अधिकारी आर के शर्मा के अनुसार मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. अब पंचायत प्रधानों, उप प्रधानो व वार्ड पंचो की मत गणना का कार्य आरंभ कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details