हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Paonta Sahib: लगातार अपराधों में संलिप्त आरोपी होंगे हिस्ट्रीशीटर, पुलिस तैयार करेगी इनकी पर्सनल फाइल्स - Theft in Paonta Sahib

सिरमौर जिले की पांवटा साहिब पुलिस ने आरोपियों को दोटूक शब्दों में चेतावनी जारी की है. दरअसल, क्षेत्र में पिछले कुछ समय से चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. ऐसे में इन मामलों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार अपराधों में संलिप्त आरोपियों को हिस्ट्रीशीटर बनाकर इनकी पर्सनल फाइल्स तैयार करेगी.

Paonta Sahib
Paonta Sahib

By

Published : Feb 5, 2023, 9:39 AM IST

नाहन: तीन राज्यों की सीमाओं के साथ सटे अपराधिक दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र पांवटा साहिब में अब लगातार अपराधों में संलिप्त आरोपियों को हिस्ट्रीशीटर बनाकर पुलिस इनकी पर्सनल फाइल्स तैयार करेगी. पांवटा साहिब पुलिस ने बार-बार अपराधों को अंजाम देने वाले आरोपियों को दोटूक शब्दों में यह चेतावनी जारी की है. यह फैसला हाल ही में बाइक चोरी की घटना में दबोचे गए एक आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने लिया है, क्योंकि संबंधित आरोपी के खिलाफ पहले भी पांवटा साहिब थाना में चोरी के 9 से 10 केस दर्ज है.

बता दें कि पुलिस द्वारा पांवटा साहिब के ही रहने वाले शिकायतकर्ता सुमन कुमार की शिकायत पर चोरी की गई बाइक को पुलिस ने 3 फरवरी को बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी जरनैल सिंह उर्फ बंटी निवासी पांवटा साहिब को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि आरोपी बंटी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में पहले भी चोरी के 9 से 10 मुकदमे दर्ज हैं.

लिहाजा पुलिस लगातार इस आरोपी पर भी नजर बनाए रखे हुए थी. ऐसे में अब गुरू की नगरी पांवटा साहिब में बढ़ती अपराधिक गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस ने बार-बार अपराधों में संलिप्त ऐसे आरोपियों को हिस्ट्रीशीटर बनाकर इनकी पर्सनल फाइल्स तैयार करने का फैसला लिया है. अब ऐसे आरोपियों की खैर नहीं होगी, जो बार-बार अपराधों को अंजाम दे रहे हैं.

गौरतलब है कि अपराध की दृष्टि से सिरमौर जिला का पांवटा साहिब व औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब सीमावर्ती राज्यों से सटा हुआ है. सिरमौर जिले की तीन राज्यों से करीब 225 किलोमीटर की सीमाएं सटी हुई हैं. इसमें से अधिकतर 223 किलोमीटर का क्षेत्र उत्तराखंड व हरियाणा के साथ लगता है. जबकि केवल 2 किलोमीटर की सीमा उत्तर प्रदेश को छूती है. पांवटा साहिब और कालाअंब दोनों ही औद्योगिक क्षेत्र हैं. खासकर पांवटा साहिब अपराध की दृष्टि से काफी संवेदनशील हो जाता हैं. लिहाजा अब पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की पर्सनल फाइल्स तैयार करने की योजना बनाई हैं.

उधर पूछे जाने पर पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने बताया कि पांवटा साहिब से सुमन कुमार की शिकायत पर चोरी की गई बाइक को बरामद किया जा चुका है. उन्होंने माना कि मामले में गिरफ्तार एक आरोपी जरनैल उर्फ बंटी के खिलाफ चोरी के 9 से 10 पहले भी दर्ज है. डीएसपी ने यह भी स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी व्यक्ति लगातार अपराधों में संलिप्त रहेंगे, पुलिस उनकी हिस्ट्री शीट/पर्सनल फाइल्स तैयार करेगी.

क्या होता है हिस्ट्रीशीटर:दरअसल हिस्ट्रीशीटर एक पुलिस की तरफ से अपराधियों के लिए प्रयोग में लाया जाने वाला शब्द है. यह उस अपराधी के लिए प्रयोग में लाया जाता है जो कई अपराधों में लिप्त रहा हो और पुलिस ने उसके अपराधों का ब्यौरा थाने में दर्ज कर लिया हो। पुलिस किस भी अपराधी की हिस्ट्री शीट खोलने से पहले उसके वर्तमान आपराधिक स्थिति की पुष्टि करती है.

ये भी पढ़ें:बिजली बोर्ड को झटके दे रहा घाटे का करंट, कभी देता था सरकार को कर्ज, अब खुद आर्थिक संकट में

ABOUT THE AUTHOR

...view details