नाहनःकर्फ्यू के दौरान जिला सिरमौर में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद कुछ लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जिला सिरमौर में कर्फ्यू का उल्लंघन करना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने अब तक 10 केस दर्ज किए हैं, जिनमें करीब 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार कर्फ्यू का पालन करने का भी आग्रह कर रही है.
सिरमौर में कर्फ्यू का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, 16 गिरफ्तार, 10 मामले दर्ज - Curfew violation in Sirmaur
जिला सिरमौर में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद कुछ लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जिला सिरमौर में कर्फ्यू का उल्लंघन करना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया.
सिरमौर में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि हालांकि कर्फ्यू के दौरान लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर भी कर्फ्यू का उल्लंघन किया है. नाहन में एक भंडारे का आयोजन किया जा रहा था, जबकि कर्फ्यू के दौरान सभी को पता है कि इस तरह की गतिविधियां नहीं करनी है. कर्फ्यू के उल्लंघन के 10 मामले पुलिस के सामने आए हैं, जिनमें केस दर्जकर करीब 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
कुल मिलाकर कर्फ्यू के दौरान उल्लंघन करने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है और किसी भी सूरत में नियमों की अवहेलना को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को भी चाहिए कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझें और मुश्किल की इस घड़ी में सरकार व प्रशासन का पूरा सहयोग करें.