पांवटा साहिब: पांवटा पुलिस टीम ने शातिर चोरों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पुलिस टीम ने 2 चोरों को चोरी की 5 बाइकों के साथ पकड़ा है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया.
जानकारी मुताबिक पांवटा शहर के कई जगह से बाइक चोरी होने के मामले पांवटा थाना में दर्ज हुए थे, तभी पुलिस थाना पांवटा की टीम ने इन चोरों को पकड़ने के लिए जाल बुनना शुरू किया और सीसीटीवी के आधार पर दीपक अमरकोट को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान एक और व्यक्ति का नाम सामने आया जिसकी पहचान जगत राम निहालगढ़ के रूप में हुई, गिरफ्तारी के दौरान जगत राम के घर से 4 बाइकों को बरामद किया गया.
मामले की डीएसपी ने की पुष्टि