हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दुर्घटना निकली हत्या, इंश्योरेंस के पैसे हड़पने के लिए शातिर ने रची थी खौफनाक साजिश - नाहन ताजा खबर

टीवी सीरियल देखकर शातिर ने इश्योरेंस के पैसे हड़पने के लिए रची खौफनाक साजिश. पुलिस ने चार महीने में सुलझाई गुत्थी.

आरोपी को पकड़े हुए पुलिस

By

Published : Jul 3, 2019, 4:39 PM IST

पांवटा साहिब: इस साल 26 फरवरी को उपमंडल पांवटा साहिब के तहत डांडा पागर के समीप खाई में कार सहित बरामद हुए शव की गुत्थी पुलिस ने आखिरकार सुलझा ली है. पुलिस जांच में पता चला है कि ये दुर्घटना नहीं, बल्कि एक सोची समझी हत्या की साजिश थी.

सिरमौर पुलिस ने करीब चार महीने बाद इस खौफनाक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में कामयाबी हासिल की है. हत्या के आरोपी को पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा है. दरअसल हत्या की ये पूरी खौफनाक स्क्रिप्ट आरोपी किशन कुमार ने इंश्योरेंस के पैसे हड़पने के लिए रची थी.

अजय कृष्ण शर्मा एसपी सिरमौर

आरोपी किशन ने एक मजदूर को मौत के घाट उतारकर उसके शव को डांडा पागर के समीप खाई में कार सहित धकेल दिया था. शातिर आरोपी ने इस पूरे हत्याकांड को दुर्घटना दिखाने का प्रयास किया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने खून को घटनास्थल पर बिखेर दिया, ताकि पूरा मामला दुर्घटना का लगे.

किशन आरोपी

मामले की संजीदगी को देखते हुए फॉरेंसिक टीम की मदद ली गई और सामने आया कि ये दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या का मामला है. पुलिस ने फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज किया और आरोपी की तलाश में जुट गई.
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा इस दौरान मामले को देखते हुए जांच कर रही टीम को निर्देश देते रहे. हालांकि पुलिस कई बार आरोपी तक पहुंच पाने में कामयाब भी हुई, लेकिन बार-बार लोकेशन बदलने के कारण आरोपी अलग-अलग जगह छिपता रहा.

आखिरकार पुलिस को सफलता हाथ लगी और आरोपी को दिल्ली से धर दबोचा. आरोपी किशन दिल्ली में चालक की नौकरी कर रहा था. हालांकि अभी मृतक मजदूर की शिनाख्त की जानी बाकी है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने ये सारा खेल इंश्योरेंस की राशि हड़पने के लिए खेला. आरोपी ने मृतक का चेहरा किसी केमिकल से नष्ट कर दिया था, ताकि उसकी पहचान न हो सके.

पुलिस सूत्रों की मानें तो ये बात भी सामने आई है कि आरोपी किशन ने ये खौफनाक स्क्रिप्ट किसी टीवी सीरियल को देखकर रची थी. उम्मीद की जा रही है कि आरोपी से पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.
मामले में एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि आरोपी को दिल्ली से गिरफतार कर लिया गया है. इसी साल 26 फरवरी को आरोपी ने एक गाड़ी खाई में धकेली थी, जिसमें एक शव मौजूद था. पहले ये मामला सड़क दुर्घटना का लग रहा था, लेकिन फॉरेंसिक टीम ने जब जांच की, तो पाया कि ये एक हत्या का मामला है.

बीते चार महीने से पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी. एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आरोपी से जो बातचीत हुई है, उसमें उसने बताया है कि वह एक मजदूर को साथ लेकर आया था, जिसकी उसने हत्या कर दी. आरोपी ने ये दिखाने की कोशिश की कि उसकी दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके आधार पर वो इश्योरेंस के पैसे हड़पना चाहता था. फिलहाल अभी पूछताछ में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details