पांवटा साहिब:अनलॉक और की प्रक्रिया पूरे देश भर में शुरू हो गई है ऐसे ही में नशा माफिया भी अपना जाल बुनना शुरू कर रहे हैं. बाहरी राज्यों से नशीली पदार्थ और अवैध शराब हिमाचल में पहुंचाई जा रही है. इसी बीच हिमाचल प्रदेश-हरियाणा की अंतरराजयीय सीमा पर स्थित बहराल बैरियर से पुलिस को एक कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करने में सफलता मिली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोमवार सुबह बैहराल बैरियर पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस की टीम जब ड्यूटी पर मौजूद थी तो यमुना नगर की तरफ से बैहराल बैरियर पर गाड़ी नं. HR 02P 0959 होण्डा कार पहुंची जिसे चेकिंग के लिए रोका गया, जिसमें अकेले बैठे कार चालक ने एक दम बिना पीछे देखे गाड़ी को पीछे किया, जिस पर पुलिस टीम ने तुरंत कार को चालक सहित काबू किया और शक होने पर गाडी की डिग्गी को चेक किया. चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब रखी हुई पाई गई, जिसकी सूचना थाना पर दी गई.