हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बजरी माफियाओं पर पुलिस की नजर, 4 वाहनों से वसूला 19 हजार का जुर्माना

पांवटा साहिब की पुरुवाला पुलिस ने खनन माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए 4 वाहनों से 19,500 रुपए का जुर्माना वसूला है. मामले की पुष्टि डीएसपी बीर बहादुर ने की है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 26, 2021, 10:58 AM IST

पांवटा साहिब: नदियों से रेत बजरी का कारोबार कर रहे माफियाओं पर पुलिस ने नकेल कसने का कार्य शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने 19,500 का जुर्माना वसूला है. पुरुवाला थाना के अंतर्गत सिंगपुरा चौकी की टीम ने फ्रंट लाइन पर आकर माफियाओं के अड्डे में पहुंचकर 4 वाहनों से 19,500 जुर्माना वसूला है.

पुलिस की टीम ने खनन कर रहे ट्रैक्टर चालकों को हिदायत दी है कि अपनी हरकतों से जल्द बाज आ जाएं नहीं तो बड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

वीडियो रिपोर्ट.

खनन माफियाओं पर लगाम कसने के प्रयास

गौरतलब है कि जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सबसे ज्यादा यमुना नदी और गिरी नदी और बाता नदी में खनन का कार्य जोरों से चलता है. यह बात किसी से छिपी भी नहीं है. वन विभाग अपने स्तर पर खनन माफियाओं पर लगाम कसने के प्रयास कर रहा है. हालांकि पुलिस और माइनिंग विभाग हमेशा पीछे नजर आते हैं.

फ्रंट लाइन से बजरी माफियाओं पर शिकंजा

बीते 2 दिनों में वन विभाग और पुलिस विभाग फ्रंट लाइन पर आकर रेत बजरी माफियाओं पर शिकंजा कस रहे हैं. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि उनकी पुरुवाला थाना की टीम ने खनन माफियाओं से 19,500 का जुर्माना वसूला है. यह कार्रवाई लंबे समय तक जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:स्कूल फीस नहीं दी तो कमरे में किया बंद, छात्रा की मानसिक हालत पर पड़ा असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details