हरिपुर टोहाना के जंगल में पुलिस ने बरामद किए 40.944 KG गांजा, आरोपी गिरफ्तार - हरिपुर टोहना के जंगल
पुलिस ने हरिपुर टोहाना के जंगलों छिपाए गए 40.944 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने गांजा के साथ आरोपी शरीफ अली निवासी गांव हरिपुर टोहाना को भी गिरफ्तार किया है.
टोहाना के जंगलों छिपाए गए 40 किलो और 944 ग्राम गांजा बरामद
पांवटा साहिब: नशे के खिलाफ सिरमौर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी लगी है. पुलिस ने हरिपुर टोहाना के जंगलों छिपाए गए 40.944 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने गांजा के साथ आरोपी शरीफ अली निवासी गांव हरिपुर टोहाना को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. एसपी सिरमौर डॉ केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.
Last Updated : Jun 4, 2021, 6:43 PM IST