पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के भेड़ेवाले में पुलिस ने शुक्रवार को एक आरोपी के घर से पचीस लाख रुपये की नकदी और 2 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इतना बड़ा भंडाफोड़ किया है.
मिली जानकारी अनुसार थाना प्रभारी संजय शर्मा और सब इंस्पेक्टर तनुजा की टीम आरोपी गुरुदेव सिंह के घर अवैध शराब की तलाशी के लिए पहुंची थी. जहां पर तलाशी के दौरान 25 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई. इस दौरान पुलिस ने अवैध 2 लीटर कच्ची शराब भी जब्त की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.