हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! यहां कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पवन-चेतक-बाज की भी पैनी नजर - नाहन में घोड़ों पर पुलिस कर्मी दे रहे ड्यूटी

सिरमौर पुलिस के पवन-चेतक व बाज नाम के घोड़ों की तिकड़ी न केवल मुख्य सड़क मार्गों, बल्कि शहर के अंदरूनी हिस्सों में भी लगातार गश्त कर रही है. सुबह-शाम पुलिस विभाग के यह तीनों घोड़े अपने घुड़सवारों के साथ गश्त पर निकल रहे हैं

Police personnel  duty on horses in Nahan
नाहन में घोड़ों पर पुलिस कर्मी दे रहे ड्यूटी

By

Published : Apr 24, 2020, 6:27 PM IST

नाहन: प्रदेश भर में कोरोना के मद्देनजर कर्फ्यू चल रहा है. ऐसे में नाकों सहित चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है, लेकिन सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में पवन-चेतक बाज भी कर्फ्यू उल्लंघन करने वालों पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने अपना अश्वारोही दल भी गश्त के लिए सड़कों पर उतार रखा है.

दरअसल, सिरमौर पुलिस के पवन-चेतक व बाज नाम के घोड़ों की तिकड़ी न केवल मुख्य सड़क मार्गों, बल्कि शहर के अंदरूनी हिस्सों में भी लगातार गश्त कर रही है. सुबह-शाम पुलिस विभाग के यह तीनों घोड़े अपने घुड़सवारों के साथ गश्त पर निकल रहे हैं. इस दौरान कर्फ्यू उल्लंघन पर पैनी नजर रखी जा रही है.

नाहन में घोड़ों पर सवार पुलिस कर्मी रख रहे नजर

वहीं, नियमों को लेकर घुड़सवार जागरूक भी कर रहे हैं. साथ ही कर्फ्यू को लेकर प्रतिदिन पूरे शहर की रिपोर्ट जिला पुलिस कप्तान तक पहुंच रही है. ऐसे में शहर में कर्फ्यू को लेकर बरती गई लापरवाही महंगी भी साबित हो सकती है.

वीडियो

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने ईटीवी से बातचीत करते हुए बताया कि यूं तो कर्फ्यू को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान नजर बनाए हुए हैं, लेकिन नाहन शहर में सुरक्षा को और पुख्ता बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा अपना अश्वारोही दल भी गश्त के लिए उतार रखा है.

एसपी ने कहा कि यहां विभाग के पास 3 घोड़े हैं. पुलिस विभाग के घुड़सवार इन घोड़ों के साथ कर्फ्यू नियमों का बराबर पालन करवाने के लिए लगातार गश्त कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यदि कोई नियमों की अवहेलना भी करता है, तो घुड़सवारों द्वारा उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है. साथ ही उनके ध्यान में भी यह लाया जा रहा है कि प्रतिदिन किस तरह से कर्फ्यू का पालन शहर में हो रहा है.

कुल मिलाकर पवन-चेतक-बाज अपनी टाप के साथ नाहन में कोरोना वायरस के इस संकटकाल में सुरक्षा के मद्देनजर गश्त में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, कर्फ्यू नियमों को लेकर घुड़सवार भी लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:कोटा में फंसे छात्रों को लाने के लिए रवाना हुई बसें, कल हिमाचल लौटने की उम्मीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details