हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'एक्शन मोड' में सिरमौर पुलिस, यमूना नदी में अवैध खनन करने वालों से वसूला 3 लाख का जुर्माना - सिरमौर में खनन माफिया

जिला सिरमौर में खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई अमल में ला रही है. नवादा पंचायात के पास यमुना और गिरी नदी पर खनन का खेल चल रहा था, जहां पुरुवाला पुलिस ने करीब 2 लाख और पांवटा पुलिस ने करीब 1 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए हैं.

Police has taken strict action against mining mafia in Sirmaur
फोटो

By

Published : Sep 1, 2020, 11:00 PM IST

पावंटा साहिब: सिरमौर में गिरी और यमुना नदी में खनन कर रहे माफियाओं के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. नवादा पंचायात के पास यमुना और गिरी नदी पर खनन का खेल चल रहा था. जहां पुरुवाला पुलिस ने करीब 2 लाख और पांवटा पुलिस ने करीब 1 लाख का जुर्माना वसूला है. डीएसपी वीर बहादुर के मुताबिक खनन माफियाओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई यूं ही जारी रहेगी. पुलिस ने करीब 53 चालान काटे और जुर्माना वसूला.

ईटीवी भारत पहले भी पांवटा साहिब में यमुना और गिरी नदी में खनन की खबरें दिखाता रहा है. जिसके बाद प्रशासन एक्शन मोड में आया और खनन माफियाओं पर कार्रवाई की. पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि पुलिस टीमों ने रामपुर घाट, नवादा, गिरिपार, मानपुर देवड़ा, सालवाला, पुरूवाला, माजरा, बहराल आदि क्षेत्रों में छापे मारे. जिससे खनन माफिया में अफरा तफरी मच गई. बीते 15 दिनों में पांवटा साहिब थाने की टीम ने 10 चालान कर 66 हजार का जुर्माना वसूला, वहीं माजरा क्षेत्र में 7 चालान किए गए और 35 हजार का जुर्माना वसूला गया. पुरुवाला क्षेत्र में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई का असर 39 चालान के रूप में देखने को मिला, यहां से पुलिस ने 1 लाख 92 हजार के चालान काटे.

वीडियो रिपोर्ट

खनन माफियाओं पर यातायात के नियमों के उल्लंघन करने पर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. पांवटा साहिब पुलिस ने बीते 15 दिन में 815 चालान काटे और 68,815 रुपये का जुर्माना वसूला, वहीं माजरा में पुलिस ने 65 चालान काटे और 9400 का जुर्माना वसूला जबकि पुरुवाला में 56 चालान काटे गए और 10 हजार का जुर्माना वसूला गया.

कुल मिलाकर पुलिस इन दिनों खनन माफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड में है. ईटीवी भारत पर खनन माफियाओं का खेल दिखाने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. जिसके बाद खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details