हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन के मोगीनंद के समीप डीडा जंगल में मिला नरकंकाल, जांच में जुटी पुलिस - अवशेष बरामद हुए

सिरमौर जिला की काला अंब पुलिस के तहत डीडा के जंगल में एक नरकंकाल मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस को घटनास्थल से एक पहचान पत्र भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है.

police found skeleton in forest area
फोटो.

By

Published : Jul 1, 2020, 10:01 PM IST

नाहन: कालाअंब पुलिस थाना के तहत मोगीनंद के समीप डीडा के जंगल में एक नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नर कंकाल को कब्जे में ले लिया है और मामले की तफतीश में जुट गई. पुलिस को घटनास्थल से एक पहचान पत्र भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है.

जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को मोगीनंद के समीप डीडा जंगल से व्यक्ति के शरीर के अवशेष बरामद हुए हैं. घटनास्थल से पुलिस को एक पहचान पत्र भी मिला है, लेकिन पूरी जांच पड़ताल के बाद ही किसी अंतिम नतीजे तक पहुंचा जा सकेगा.

पुलिस सूत्रों के मुतााबिक घटनास्थल से एक पेड़ पर रस्सी की एक गांठ भी मिली है. बताया जा रहा है कि करीब एक साल से एक युवक लापता था, जिसका पहचान पत्र मौके से बरामद हुआ है.

इसके आधार पर पुलिस ने संबंधित युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी है. आशंका यह भी जताई जा रही है कि यह नर कंकाल संबंधित युवक का ही हो सकता है, लेकिन पुलिस शिनाख्त व फोरेंसिक सलाह के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचेगी.

बताया जा रहा है कि लापता युवक नहर स्वार का था, जोकि विक्रमबाग में रह रहा था. संबंधित युवक के परिजन शिनाख्त के लिए गुरूवार को नाहन पहुंचेंगे. फिलहाल अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है.

वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस को जंगल से एक नर कंकाल मिला है. शिनाख्त के बाद ही यह पता लग पाएगा कि यह किसका है. फिलहाल पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें:COVID-19: किन्नौर में ITBP के पांच जवान कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details