हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिरमौर: खारा के जंगल में फिर दबिश, पुलिस ने चलती भट्ठी सहित 800 लीटर लाहन की नष्ट - खारा के जंगल अवैध शराब की भट्टियों

सिरमौर जिले के उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस थाना की टीम ने एक बार पुन: खारा के जंगल में दबिश देकर यहां चल रही अवैध कच्ची शराब की भट्टी सहित 800 लीटर लाहन को नष्ट किया (Lahan in Khara forest of Sirmaur) है. हालांकि पुलिस को मौके पर कोई भी आरोपी नहीं मिला.

Lahan in Khara forest of Sirmaur
Lahan in Khara forest of Sirmaur

By

Published : Dec 24, 2022, 5:35 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के खारा के जंगल अवैध शराब की भट्टियों को चलाने के लिए बदनाम (Lahan in Khara forest of Sirmaur) है. अक्सर पुलिस व वन विभागों की टीम इन जंगलों में दबिश देकर अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट करती आई है. इसी कड़ी में नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस थाना की टीम ने एक बार पुन: खारा के जंगल में दबिश देकर यहां चल रही अवैध कच्ची शराब की भट्टी सहित 800 लीटर लाहन को नष्ट किया है. हालांकि पुलिस को मौके पर कोई भी आरोपी नहीं मिला.

जानकारी के अनुसार शनिवार को माजरा पुलिस थाना की टीम ने खारा के जंगल में दबिश दी. यहां पुलिस को दो चलती हुई अवैध शराब की भट्टियां मिली. साथ ही शराब तैयार करने के लिए रखा गया अन्य साजोसामान भी मिला. पुलिस ने मौके पर ही भट्टी को नष्ट किया और ड्रमों में रखी 800 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया. दूसरी तरफ एक अन्य मामले में माजरा पुलिस ने खारा जंगल क्षेत्र से ही नाजायज शराब को रबड़ की ट्यूब में लेकर जा रहे आरोपी कुक्कू राम को दबोचा है.

पुलिस ने इस मामले में आरोपी से 25 लीटर कच्ची शराब बरामद की. आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है. उधर दोनों मामलों की पुष्टि डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने की है. उन्होंने बताया कि खारा के जंगल में दो अलग-अलग मामलों में माजरा पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई है. उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई
जारी रहेगी.(Police destroyed 800 liters of Lahan in Sirmaur).

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में ओवरलोडिड टिप्परों पर कार्रवाई, 1.40 लाख का ठोका जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details