नाहन: सिरमौर जिले के खारा के जंगल अवैध शराब की भट्टियों को चलाने के लिए बदनाम (Lahan in Khara forest of Sirmaur) है. अक्सर पुलिस व वन विभागों की टीम इन जंगलों में दबिश देकर अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट करती आई है. इसी कड़ी में नशे के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत उपमंडल पांवटा साहिब के तहत माजरा पुलिस थाना की टीम ने एक बार पुन: खारा के जंगल में दबिश देकर यहां चल रही अवैध कच्ची शराब की भट्टी सहित 800 लीटर लाहन को नष्ट किया है. हालांकि पुलिस को मौके पर कोई भी आरोपी नहीं मिला.
जानकारी के अनुसार शनिवार को माजरा पुलिस थाना की टीम ने खारा के जंगल में दबिश दी. यहां पुलिस को दो चलती हुई अवैध शराब की भट्टियां मिली. साथ ही शराब तैयार करने के लिए रखा गया अन्य साजोसामान भी मिला. पुलिस ने मौके पर ही भट्टी को नष्ट किया और ड्रमों में रखी 800 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया. दूसरी तरफ एक अन्य मामले में माजरा पुलिस ने खारा जंगल क्षेत्र से ही नाजायज शराब को रबड़ की ट्यूब में लेकर जा रहे आरोपी कुक्कू राम को दबोचा है.