पांवटा साहिब: प्रदेश में नशा कारोबारी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला सिरमौर के बोबरी नाले में पुलिस ने अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 300 लीटर लाहन (देसी शराब) बरामद की. इस दौरान पुलिस ने मौके पर शराब की भट्टियों को भी नष्ट किया.
बता दें कि सिंगपुरा पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बोबरी नाले में इन दिनों लाहन बनाने का काम जोरों से चल रहा है. सूचना के आधार पर सिंगपुरा पुलिस टीम ने मौके पर जाकर 300 लीटर लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही लाहन बना रहे लोग भागने में कामयाब हो गए थे. पुलिस टीम की इस सख्त कार्रवाई से पांवटा साहिब के किलोड, खोदरी माधुरी, खोरोवाला भगानी क्षेत्रों में एक्टिव नशा तस्करों में खलबली मच गई है.