पांवटा साहिब: देश-प्रदेश में कोरोना वायरस का दूसरा स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है, तो वहीं हिमाचल भी इससे अछूता नहीं है. प्रदेश में आए दिन कोरोना के संक्रमित के मामले सामने आ रहे हैं. उधर, जिला सिरमौर के पांवटा साहिब की बात की जाए तो यहां पर भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसको लेकर प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं.
इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन सख्ती को बढ़ाने के आदेश पारित हो गए हैं जिसके चलते पुलिस टीम ने पांवटा में नाकों पर और सख्ती बढ़ा दी है. दरअसल उत्तराखंड, हरियाणा और यूपी बॉर्डर से आ रहे पर्यटक और श्रद्धालुओं को रोक कर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के आदेश दिए जा रहे हैं.