नाहन:सिरमौर जिला के पच्छाद उपमंडल की चमेंजी पंचायत में गुरूवार देर रात हुए दोहरे हत्याकांड में एसपी सिरमौर ने एसआईटी का गठन किया है. मां बेटे की हत्या का खुलासा करने के लिए एसआईटी का टीम का जिम्मा राजगढ़ के डीएसपी अरुण कुमार मोदी को सौंपा गया है. शनिवार शाम नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि को किस हथियार से उर्मिला व 9 वर्षीय बेटे सक्षम की हत्या की गई.
सिरमौर: मां बेटे की हत्या के 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, SIT गठित - mother son murder
पच्छाद थाना क्षेत्र के चमेंजी पंचायत में मां-बेटे की हत्याकांड में एसपी सिरमौर ने एसआईटी का गठन किया है. शनिवार शाम नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है.
दोहरे हत्याकांड की गुत्थी 48 घंटे बीत जाने के बावजूद भी सुलझी नहीं है. हालांकि, इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार पच्छाद पुलिस मामले में कई लोगों के बयान भी दर्ज कर चुकी है. सूत्रों की मानें, तो इस हत्याकांड में कोई भी सुराग की कड़ी अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगी है.
पढ़ें-नाहन: चमेंजी पंचायत में मां-बेटे की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
शुक्रवार देर शाम को शिमला से डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक टीम भी मौके से सबूत इकट्ठे कर चुकी है. फॉरेंसिक टीम ने घटना के सभी नमूने उठाकर लैब में जांच के लिए भेज दिए हैं. एएसपी बबीता राणा ने बताया कि मामले में डीएसपी राजगढ़ के नेतृत्व में एसआईटी का भी गठन किया गया है. मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.