हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वन विभाग ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, दो वाहन सीज कर लगाया 48,500 का जुर्माना - अवैध खनन

उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर तीन ट्रैक्टरों के चालान कर 48,500 का जुर्माना लगाया है. जबकि दो ट्रैक्टरों को सीज किया गया है. वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी है जिससे माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

ponta sahib
फोटो

By

Published : May 2, 2021, 11:34 AM IST

पांवटा: वन विभाग की टीम ने उपमंडल पांवटा में अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर सख्त कार्रवाई करी है. विभाग ने रामपुर बेली व धौलाकुंआ में छापेमारी कर तीन ट्रैक्टरों के चालान कर 48500 का जुर्माना लगाया है. जबकी दो ट्रैक्टरों को सीज किया गया है. वन विभाग की अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है.

खनन माफियाओं में मची अफरा तफरी

बता दें कि पांवटा साहिब वन विभाग को सूचना मिली थी की पांवटा के रामपुर बेली व धौला कुआं में अवैध खनन किया जा रहा है. जिसके बाद पांवटा साहिब रेंज के बीओ सुमन्त धौला कुआं के बीओ हर्षवर्धन, वनरक्षक रामपुर बेली संदीप, वनरक्षक चमन, शुभम, मस्तराम व कीर्तन आदि की टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान रामपुर बेली में दो ट्रैक्टर अवैध खनन की गतिविधियों में लगे हुए थे. जिनको वन विभाग की टीम ने सीज कर उनके 30 हजार रुपये का जुर्माना किया है. इसी तरह धौला कुआं में भी एक ट्रैक्टर को अवैध खनन करते पकड़ा गया. जिसका 18,500 रुपये का जुर्माना किया गया है.

अवैध खनन के खिलाफ कारवाई

वहीं, डीएफओ कुनाल अंग्रिश ने बताया कि वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कारवाई करते हुए तीन वाहनों के चालान कर 48,500 का जुर्माना किया है. वन विभाग ने काफी समय से अवैध खनन के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है. जिससे खनन माफियाओं में अफरा तफरी मच गई है.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी एंबुलेंस, 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारी

ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की सेहत में सुधार, बेटे विक्रमादित्य बोले: हालचाल पूछने IGMC न पहुंचें लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details