हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने खनन माफियाओं पर कसा शिकंजा, वसूला 16 हजार जुर्माना - जुर्माना

पुलिस ने पांवटा साहिब में अवैध खनन में संलिप्त 3 ट्रेक्टरों से करीब 16 हजार का जुर्माना वसूला है. वहीं, 5 ट्रेक्टरों के एमवी एक्ट के तहत चालान काटे गए हैं.

Majra Police
माजरा पुलिस

By

Published : Aug 26, 2020, 11:31 AM IST

पांवटा साहिब:बाता नदी में अवैध खनन करने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त 3 ट्रेक्टरों से करीब 16 हजार का जुर्माना वसूला है. वहीं, 5 ट्रेक्टरों के एमवी एक्ट के तहत चालान काटे गए हैं.

जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने अवैध खनन को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बावजूद पुलिस मामले को माइनिंग विभाग का बताकर नजरअंदाज करती नजर आई.

वीडियो.

डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही माजरा थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया था. इस पर पुलिस ने खनन माफियाओं से 16000 का जुर्माना वसूला है. साथ ही पुलिस को नदियों-नालों पर खनन कर रहे माफियाओं पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने के आदेश दिए गए हैं.

गौरतलब है कि प्रदेश में आए दिन अवैध खनन से जुड़े मामले सामने आते हैं. पुलिस भी इन मामलों में अवैध खनन माफियाओं पर कार्रवाई करती रहती है. इसके बावजूद भी अवैध खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद है. वहीं, अब डीएसपी पांवटा साहिब ने खनन कर रहे माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब: कोटगा पंचायत में महिला मंडल भवन का निर्माण कार्य अधर में लटका

ये भी पढ़ें:सिरमौर BJP ने सेमी वर्चुअल प्रदेश कार्य समिति की बैठक में लिया हिस्सा, इन योजनाओं हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details