पांवटा साहिब:बाता नदी में अवैध खनन करने वालों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अवैध खनन में संलिप्त 3 ट्रेक्टरों से करीब 16 हजार का जुर्माना वसूला है. वहीं, 5 ट्रेक्टरों के एमवी एक्ट के तहत चालान काटे गए हैं.
जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने अवैध खनन को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. इसके बावजूद पुलिस मामले को माइनिंग विभाग का बताकर नजरअंदाज करती नजर आई.
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही माजरा थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया था. इस पर पुलिस ने खनन माफियाओं से 16000 का जुर्माना वसूला है. साथ ही पुलिस को नदियों-नालों पर खनन कर रहे माफियाओं पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने के आदेश दिए गए हैं.