हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुरुवाला में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा, पुलिस ने काटे चालान - पुरुवाला पुलिस ने लोगों का चालान किया

पांवटा साहिब में यातायात नियमों और कानून नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में पुरुवाला थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने पिछले एक हफ्ते में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के तहत 54 लोगों के चालान काटे.

Puruwala Police challan people
पुरुवाला पुलिस ने लोगों का चालान किया

By

Published : Sep 27, 2020, 12:46 PM IST

पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में कानून और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में पुरुवाला थाना प्रभारी विजय रघुवंशी ने पिछले एक हफ्ते में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर एमवी एक्ट के तहत 54 लोगों के चालान काटे. इस दौरान उन लोगों से 10 हजार 400 रुपये का जुर्माना वसूला गया.

साथ ही पुलिस एक्ट के तहत 111 चालान काटे गए, जिसमें 6 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा लोड ट्रकों से भी 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया.

वीडियो

डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने कहा कि एसपी के आदेशों के बाद शिलाई, माजरा, पांवटा और पुरुवाला थाना प्रभारियों को लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने को लेकर आदेश पारित किए गए हैं. साथ ही कानून नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. डीएसपी पांवटा ने कहा कि पुरुवाला थाना की टीम ने एक हफ्ते में 65 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला है.

गौरतलब है कि नियमों के उल्लंघन के कई मामले सामने आते हैं. कई बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोग हादसों का शिकार भी हो जाते हैं और उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ती है. इसके बावजूद भी लोग नियमों की पालना में कोताही बरतते हैं. वहीं, अब पांवटा साहिब में यातायात नियमों के उल्लंघन पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है.

ये भी पढ़ें:पांवटा साहिब में हाथी के जोड़े का आतंक, अब धान की फसल को पहुंचाया नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details