नाहन:सिरमौर जनपद के जिला मुख्यालय नाहन से 5 किलोमीटर दूर चंडीगढ़ कालाअंब पांवटा साहिब देहरादून नेशनल हाईवे 7 पर पौड़ीवाला के पास पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अवैध शराब (Illegal liquor in Himachal) की खेप बरामद की है. शनिवार सुबह आरोपी स्कॉर्पियो गाड़ी में शराब लेकर आ रहा था, तो उसका बेटा उक्त स्कॉर्पियो को दूसरी गाड़ी में पायलट कर रहा था, लेकिन आरोपियों की इस चाल को भी पुलिस ने नाकाम कर दिया.
दरअसल, विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के साथ-साथ स्टेटिक सर्वेलेंस सहित पैरा मिलिट्री व पुलिस की टीमें इंटरनेट नाकों के साथ जगह-जगह तैनात है. इसी बीच नाहन पुलिस थाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई. इस दौरान पुलिस ने हरियाणा नंबर HR 26 AU 7077 की स्कॉर्पियो गाड़ी को जांच के लिए रोका. उक्त गाड़ी को 49 वर्षीय रणबीर सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी कोलर तहसील पांवटा साहिब चला रहा था.