हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, अंधेरी गांव से 53 पेटी अवैध शराब जब्त - डीजल पेट्रोल बरामद

नाहन में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अंधेरी गांव में अवैध शराब और बियर की 53 पेटियों की खेप पकड़ी है. पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 19, 2021, 12:22 PM IST

नाहन: पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी में गुरुवार की रात एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध शराब और बियर 53 पेटियों की खेप पकड़ी हैं. पुलिस ने अवैध शराब को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना मिलने पर गुरुवार की रात अंधेरी गांव में आरोपी की दुकान में छापेमारी की गई. इस दौरान पुलिस ने 41 पेटी और 6 बोतल देसी शराब, 10 पेटी और 2 बोतल बियर सहित 2 पेटी 3 बोतल व्हिस्की बरामद की है.

शराब के अलावा डीजल पेट्रोल भी बरामद

इसके अलावा छापेमारी के दौरान पुलिस ने दुकान से 120 लीटर पेट्रोल और 40 लीटर डीजल भी बरामद किए. एसडीपीओ संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि शराब और डीडल पेट्रोल के वैध दस्तावेज नहीं दिखाए गए. छापेमारी के दौरान दुकान का मालिक मौजूद नहीं था. पुलिस ने आरोपी दुकानदार के नाबालिग बेटे को अपने साथ थाने लाई है.

इलाके में कई बार पकड़ी गई अवैध शराब

इससे पूर्व भी इलाके में कई बार अवैध शराब पकड़ी जा चुकी है. हरियाणा से यहां बड़े पैमाने पर शराब पहुंचने की अटकले भी लगाई जा रही है. पुलिस अधीक्षक सिरमौर केसी शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस तहकीकात कर रही है. जल्द ही शराब के अवैध कारोबार करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:नाकेबंदी के दौरान पुलिस को मिली सफलता, 672 नशीले कैप्सूल के साथ आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details