हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: पांवटा में पुलिस का जागरूकता अभियान, लोगों से की जा रही संयम रखने की अपील - corona virus news poanta

कोविड-19 के बारे में पुलिस सिरमौर के ग्रामीण इलाकों मे लाउडस्पीकर से लोगों को इस महामारी के बारे में जरूरी जानकारियों भी दे रही है. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार शाम को पूरुवाला पुलिस टीम ने लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में जाकर प्रचार प्रसार करके लोगों से संयम से रहने की अपील की.

Police awareness campaign in Paonta
पांवटा में पुलिस का जागरुता अभियान

By

Published : Apr 23, 2020, 1:20 PM IST

पांवटा साहिब: कोविड-19 पर ब्रेक लगाने के लिए पुलिस जहां प्रदेश भर में लॉकडाउन का पालन करवा रही है, वहीं पुलिस सिरमौर के ग्रामीण इलाकों मे लाउडस्पीकर से लोगों को इस महामारी के बारे में जरूरी जानकारियों भी दे रही है.

पांवटा साहिब के नवादा, शिवपुर, डेंटल कॉलेज, बांगरन, पूरुवाला सहित दर्जनों पंचायतों में पुलिस विभाग कोरोना वायरस महामारी के बारे में लोगों में जागरूकता फैला रहा है. पुलिस इस दौरान जनता को सैनिटाइजर और मास्क पहनने का आग्रह कर रही है. वहीं, पुलिस ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को बाहरी राज्यों से हिमाचल की सीमा में घुसने वाले लोगों के बारी में जानकारी देने की अपील भी कर रही है. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार शाम को पूरुवाला पुलिस टीम ने लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में जाकर प्रचार प्रसार करके लोगों से संयम से रहने की अपील की.

वीडियो रिपोर्ट

गौर रहे कि बीते कुछ समय से कुछ लोग हिमाचल की सीमाओं में गैर कानूनी ढंग से प्रवेश कर रहे हैं. प्रशासन ऐसे सभी लोगों के साथ सख्ती बरत रहा है. वहीं शहर और ग्रामीण इलाकों में बसे लोगों को सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा है.

बता दें कि बुधवार देर रात पांवटा साहिब में एक जमात से आए व्यक्ति में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस मामले के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग जिला में किसी तरीके की लापरवाही चाहता. जिसे ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू और लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:7 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, 4 दिनों से एक भी नया मामला नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details