पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में स्कूल में चोरी का मामला सामने आया है. बता दें कि बेहराल स्कूल में देर रात दो नशेड़ी स्कूल कंप्यूटर रूम में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. स्कूल में ताले तोड़ने की आवाज सुनकर ग्रामीण एकजुट होकर घटना स्थल पर पहुंच गए, लेकिन दोनों चोर वहां से भाग खड़े हुए.
स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे नशेड़ी गिरफ्तार, ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई - पांवटा साहिब में स्कूल में चोरी
पांवटा साहिब में शुक्रवार की रात को नशे में धुत दो युवको ने बेहराल स्कूल में चोरी करने की कोशिश की. जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी नजदीकी पुलिस थाना में दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर दोनों चोरों को धर-दबोचा. आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जिन्हें तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया है.
पांवटा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टी करते हुए कहा कि लोगों की शिकायत पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई है. पुलिस ने दोनों युवकों को नशे की हालत में चोरी को अंजाम देते हुए गिरफ्तार किया.