हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नहीं थम रहा नशे का काला कारोबार, पांवटा साहिब में 101 KG चूरा पोस्त के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार - 101 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद

पांवटा साहिब में पुलिस ने 101 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Paonta sahib police recovered drugs
पांवटा साहिब में 101 KG चूरा पोस्त के साथ 3 गिरफ्तार

By

Published : Feb 21, 2021, 7:50 AM IST

पांवटा साहिब: नशे पर लगाम लगाने के लिए हिमाचल पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन नशा तस्कर अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के बहराल में पुलिस ने 101 किलो ग्राम चूरा पोस्त के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले पुलिस ने 350 किलो चूरा पोस्त बरामद किया था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. शनिवार को थापलपुल निवासी मोहमद्दीन उर्फ काला के बयान के आधार पर पुलिस ने बहराल में छानबीन की. इस दौरान पुलिस ने जमीन में दबाए गए 101 किलो चूरा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है. पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने 451 किलो नशे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है.

पांवटा साहिब में 101 किलो चूरा पोस्त बरामद

इतने बड़े मामले का पर्दाफाश होने के बाद नशा तस्कर राजनीतिक व अन्य तरह के दबाव बनवा सकते थे ऐसे में जांच सही दिशा में हो सके इसके लिए एसआईटी भी गठित कर दी गई थी. यही कारण है कि एक बार फिर से पुलिस ने 101 किलो चूरा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की है.

बता दें कि पांवटा साहिब में 11 फरवरी को सुबह 200 किलो चूरा पोस्त पुलिस ने बरामद था. वहीं, देर शाम 150 किलो और चूरा पोस्त पुलिस ने यमुना किनारे से बरामद किया, लेकिन इतनी बड़ी नशे की खेप मिलने के बावजूद भी पुलिस अभी तक इस मामले में किसी को भी आरोपी नहीं बना पाई है.

डीएसपी ने की पुष्टि

पांवटा साहिब डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि यह बेहद संगीन मामला है, जिसमें गहनता के साथ पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही अन्य दोषी सलाखों के पीछे होंगे. इस मामले में अभी कई अन्य गिरफ्तारियां भी जल्द होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें:हिंदू परिवार कर रहा है पीर बाबा की मजार की निगेहबानी, सभी धर्मों के लोग करते हैं सजदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details