हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

3 साल की बच्ची की मौत का मामला: मां पर हत्या का शक, पुलिस ने हिरासत में लिया - paonta sahib crime news

3 साल की मासूम बेटी की मौत मामले में शक की सुई मां की तरफ घूमती नजर आ रही है. पुलिस ने पूछताछ के लिए बच्ची की मां को हिरासत में लिया है. शुक्रवार को एसपी, डीएसपी व पुलिस टीम ने स्पॉट विजिट कर साक्ष्य जुटाए. फिलहाल पुलिस ने बच्ची की मां को हिरासत में ले लिया है.

बच्ची मौत मामला
बच्ची मौत मामला

By

Published : Nov 6, 2020, 6:26 PM IST

पांवटा साहिब: रामपुर घाट में 3 साल की मासूम बेटी की मौत मामले में शक की सुई मां की तरफ घूमती नजर आ रही है. पुलिस ने पूछताछ के लिए बच्ची की मां को हिरासत में लिया है.

जानकारी के मुताबिक आज शाम तक पोस्टमार्टम रिपार्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा. शुक्रवार को एसपी, डीएसपी व पुलिस टीम ने स्पॉट विजिट कर साक्ष्य जुटाए. फिलहाल पुलिस ने बच्ची की मां को हिरासत में ले लिया है.

वीडियो

बताया जा रहा है कि बच्ची की मां ने अपनी बेटी की बेरहमी से पिटाई की थी, जिसके निशान पोस्टमार्टम के दौरान बच्ची के शरीर पर देखे गए थे. पुलिस की जांच और भी कई पहलुओं को लेकर आगे बढ़ रही है.

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से तीन-चार पहलुओं में जांच की रिपोर्ट की मांग की है. बता दें कि बीते मंगलवार पांवटा साहिब के देवीनगर के एक निजी अस्पताल में 3 साल की बच्ची की उपचार के दौरान मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण बच्ची की मौत हुई है.

परिजनों ने पुलिस में दी शिकायत में कहा था कि डॉक्टर बच्ची की मौत डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुई. जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात मतरालियों से 3 वर्षीय बच्ची को पेट में दर्द के उपचार के लिए परिजन उसे निजी अस्पताल में लेकर आए थे.

परिजनों ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने बच्ची को ओवरडोज दी. इसके बाद उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई. बच्ची को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल पांवटा लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि पोस्टमार्टम के दौरान बच्ची के शरीर पर पिटाई के निशान देखे गए थे, जिसके चलते पुलिस ने बच्ची की मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details