नाहन: जिले के कालाअंब क्षेत्र में 2012 में हुई चोरी के मामले में सिरमौर पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पीओ सेल ने आरोपी को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
नई दिल्ली में पुलिस के हत्थे चढ़ा उद्घोषित अपराधी, 7 साल से था फरार - कालाअंब
जिले के कालाअंब क्षेत्र में 2012 में हुई चोरी के मामले में सिरमौर पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पीओ सेल ने आरोपी को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है.
![नई दिल्ली में पुलिस के हत्थे चढ़ा उद्घोषित अपराधी, 7 साल से था फरार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2806563-174-ac2b574b-1a06-4e65-8d39-febd06d40b33.jpg)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
जानकारी के अनुसार औद्योगिक नगरी कालाअंब में सात साल पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने भगोड़े अपराधी संजय कुमार निवासी कांजबस को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ 22 दिसंबर 2012 में चोरी करने का मामला दर्ज किया गया था और 19 दिसंबर 2017 को अदालत ने आरोपी को उद्घोषित अपराधी घोषित किया था.
एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीओ सेल टीम ने सात साल से फरार चल रहे आरोपी को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है.