हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में 2000 के नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया मामला दर्ज - नकली नोट युवक गिरफ्तार नाहन

जिला मुख्यालय नाहन में जिला पुलिस ने एक युवक को 2000 के तीन नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक का नाम निखिल है जो उत्तराखंड के विकासनगर का रहने वाला है. स्थानीय दुकानदार ने की शिकायत की थी.

police arrested a man with fake indian currency notes in nahan
नाहन में 2000 के नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2021, 11:05 PM IST

नाहन: पुलिस ने एक युवक के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है. मामला जिला मुख्यालय नाहन का है जहां 2000 रुपये का नकली नोट से खरीदारी कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक का नाम निखिल है जो उत्तराखंड के विकासनगर का रहने वाला है

दुकानदार ने की थी शिकायत

बुधवार को शहर के गन्नूघाट इलाके में एक युवक कॉस्मेटिक की दुकान में खरीदारी करने पहुंचा था. दुकान से खरीदे गए सामान के बदले युवक ने दुकानदार को 2000 रुपये का नोट दिया. जिसके बाद दुकानदार ने नोट की पड़ताल की और शक होनेपर पुलिस को सूचना दे दी.

आरोपी के पास मिले 3 नोट

दुकानदार की शिकायत पर पुलिस गन्नूघाट इलाके में पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आरोपी युवक के पास से 2000 रुपये के तीन नकली नोट मिले हैं. 25 साल के आरोपी युवक की पहचान उत्तराखंड के विकासनगर निवासी निखिल के रूप में हुई

पुलिस ने किया मामला दर्ज

पुलिस गुरुवार को बैंक से इन नोटों की जांच भी करवाएगी. पुलिस फिलहाल इन नोटों को लेकर आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है. एएसपी बबीता राणा ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है. जांच के बाद ही मामले से जुड़ी अन्य अन्य जानकारी साझा की जाएगी.

पढ़ें:शिलाई विधायक हर्षवर्धन चौहान के भतीजे की सड़क हादसे में मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details