हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाहन में पड़ोसी देशों से बच्चों का दाखिला कराने के नाम पर ठगी, उत्तराखंड से 3 आरोपी गिरफ्तार - उत्तराखंड से 3 गिरफ्तार

शातिरों ने नाहन के एक निजी शिक्षण संस्थान में नेपाल और भूटान आदि पड़ोसी देशों से बच्चों को भर्ती करवाने के नाम पर शिक्षण संस्थान के मालिक से हजारों रुपये की ठगी कर डाली. मामले में थाना सदर नाहन में मामला दर्ज किया गया.

fraud case in nahan

By

Published : Oct 9, 2019, 11:10 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में चल रहे एक निजी शिक्षण संस्थान में पड़ोसी देशों के छात्रों का दाखिला करवाने के नाम पर 82 हजार 500 रुपये की ठगी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस मामले में पुलिस ने उत्तराखंड के देहरादून से तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के अनुसार शातिरों ने नाहन के एक निजी शिक्षण संस्थान में नेपाल और भूटान आदि पड़ोसी देशों से बच्चों को भर्ती करवाने के नाम पर शिक्षण संस्थान के मालिक से हजारों रूपए की ठगी कर डाली. इस पर थाना सदर नाहन में मामला दर्ज किया गया.

पकड़े गए आरोपी

मामला दर्ज करने के चंद घंटों बाद ही साइबर सेल और पुलिस थाना सदर नाहन की टीम ने मुख्य आरोपी को उसके गुप्त ठिकाने से बड़े ही शातिराना तरीके से पकड़ने में सफलता हासिल की. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी रविंद्र बेनिपाल व उसके दो अन्य साथियों दीपक और संदीप को देहरादून स्थित उनके ठिकानों पर छापे मारकर गिरफ्तार कर लिया. एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि मामले में तीनों आरोपी देहरादून से गिरफ्तार कर लिए हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- HRTC री बसे स्कूटर सवार पूर्व सैनिका जो कुचलेया, 50 मीटरा तक घसीटदी लेईगी बस

ABOUT THE AUTHOR

...view details