नाहन: नशे के खिलाफ पुलिस प्रदेश भर में लगातार मुहिम चला रही है वावजूद इसके नशे की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस की कार्रवाई के बावजूद सिरमौर जिले में नशे की सप्लाई धड़ल्ले से जारी रही है. इसी कड़ी में नाहन की एसआईयू टीम ने 264 नशीले कैप्सूलों के साथ साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
264 नशीले कैप्सूल के साथ 2 युवक गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कालाअंब पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक एसआईयू नाहन की टीम गश्त के दौरान कालाअंब पुलिस थाना के तहत सुकेती बैरियर के नजदीक तैनात थी. इस दौरान एक गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने एक मोटरसाइकिल को चेकिंग के लिए रोका. जांच के दौरान मोटरसाइकिल पर सवार हरियाणा के जिला यमुनानगर के रसूलपुर के रहने वाले चंद्रभान और सिरमौर के विक्रमबाग के ढाढूवाला निवासी मोहम्मद हुसैन के कब्जे 264 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए.