हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस का पांवटा साहिब में नशा तस्करों पर कड़ा रुख, 10 दिन में 10 नशा तस्करों का भंडाफोड़ - Police arrested 10 drug smugglers

पांवटा पुलिस इन दिनों नशा तस्करों पर कड़ा रुख अपनाए हुए. पुलिस ने बीते 10 दिनों में 10 बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

sirmaur police
नशा तस्करों पर कार्रवाई

By

Published : Jul 8, 2020, 9:27 AM IST

Updated : Jul 8, 2020, 9:54 AM IST

पांवटा साहिब:पुरुवाला थाना के तहत सिंगपुर और राजबन चौकी की पुलिस टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर भांग उखाड़ो अभियान छेड़ा. इस दौरान पुलिस के साथ लगभग 500 महिलाओं ने गांव के रास्ते और अन्य क्षेत्रों में प्राकृतिक तौर पर उगे भांग के हजारों पौधे जड़ सहित उखाड़े और उनको ठिकाने लगाया.

इस मौके पर ग्रामीणों को नशा निवारण पर भी जागरूक किया गया. ग्रामीणों को नशे पर भी सचेत किया गया. वहीं, पुरुवाला पुलिस की टीम ने 10 लीटर अवैध शराब के साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निहालगढ़ पांवटा साहिब निवासी विजय कई दिनों से कच्ची शराब बेचने का कारोबार कर रहा था.

वीडियो.

पुलिस ने मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया की पूरे जिला की पुलिस टीम नशा तस्करों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है.

वहीं, पुरुवाला और पांवटा पुलिस टीम भांग उखाड़ो अभियान के साथ-साथ नशा के सौदागरों को पकड़ने में भी कोई कोताही नहीं बरत रहे हैं. उन्होंने बताया कि 10 दिनों में पांवटा पुलिस ने 10 बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. एक तरफ हर जगह लोग कोरोना वायरस के प्रकोप से डरे हुए हैं, तो वहीं, नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है.

ये भी पढे़ं:अवैध तरीके से की जा रही थी भांग की खेती, पुलिस ने 35 हजार पौधे किए नष्ट

Last Updated : Jul 8, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details