नाहन: हिमाचल पुलिस ने ट्विटर पर पच्छाद उपमंडल की चमेंजी पंचायत में हुए डबल मर्डर मामले में अपराधी को गिरफ्तार करने में किसी भी तरह की सहायक जानकारी देने वाले को एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा की (Chamenji double murder case) है. बुधवार को ट्विटर पर इस संबंध में की गई इनाम की घोषणा के साथ एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा व एसपी कानून एवं व्यवस्था श्रृष्ठि पांडे के मोबाइल नंबरों को भी सूचना देने के लिए सांझा किया गया है.
दरअसल, वीरवार देर रात चमेंजी पंचायत में 30 वर्षीय उर्मिल व उसके 9 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी गई थी. इस डबल मर्डर की जानकारी अगले दिन सुबह ग्रामीणों ने पच्छाद पुलिस को दी. मामले में एसपी सिरमौर ने राजगढ़ के डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का भी गठन किया. 6 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस इस मामले को नहीं सुलझा पाई है. बीते दिन मंगलवार को मृतक उर्मिल के परिजनों व ग्रामीणों ने भी पच्छाद पुलिस थाना का घेराव किया था और पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप भी लगाया था.