हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शराब माफिया पर पुलिस का शिकंजा, दो गाड़ियों से बरामद की लाखों की खेप - paonta sahib news

पुरुवाला पुलिस ने सोमवार को बड़ी मात्रा में हरियाणा से उत्तराखंड जा रहे दो वाहनों से भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप पकड़ी. दोनों वाहनों से पुलिस ने 622 अवैध शराब की बोतलें बरामद की.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 8, 2019, 12:00 AM IST

पांवटा साहिब: नशा माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए है. पुरुवाला पुलिस ने सोमवार को बड़ी मात्रा में हरियाणा से उत्तराखंड जा रहे दो वाहनों से भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप पकड़ी. दोनों वाहनों से पुलिस ने 622 अवैध शराब की बोतलें बरामद की. पुरुवाला थाने के तहत सिंहपुरा पुलिस ने हिमाचल के उत्तराखंड से लगते खुदरी माजरी में नाके के दौरान पंजाब नंबर की एक गाड़ी से 18 पेटी शराब बरामद की.

पुलिस ने गाड़ी के चालक पटियाला निवासी राहुल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. एक अन्य मामले में पुलिस ने हरियाणा नंबर की कार से 34 पेटी शराब की बरामद की. लाखों रुपये कीमत की शराब की दोनों खेप खोदरी माजरी के नाकों पर पकड़ी गई. पुलिस ने कार के ड्राइवर यमुनानगर निवासी नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी मिली है कि लगातार पकड़ी जा रही शराब की गाड़ियां हरियाणा से हिमाचल के रास्ते उत्तराखंड पहुंचाई जानी थी. दरअसल उत्तराखंड में पंचायत चुनाव का दौर चला हुआ है, जिसकी वजह से वहां शराब की मांग बढ़ गई है, लेकिन हाल ही में खुले पुरुवाला थाने के प्रभारी विजय कुमार और उनकी टीम शराब माफिया पर लगातार नकेल कस रही है. डीएसपी सोमनाथ ने बताया कि उत्तराखंड में पंचायती चुनाव का दौर चल रहा है, जिसके मद्देनजर पुलिस नाकों पर आने जाने वाली गाड़ियों की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details